🔥 शुभमन गिल: भारत की नई टेस्ट कप्तानी का दमदार चेहरा जब भी भारतीय क्रिकेट इतिहास में नेतृत्व परिवर्तन होता है, तो न केवल कप्तान बदलता है, बल्कि एक नए युग की शुरुआत भी होती है। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल ने न सिर्फ बल्ले से जवाब दिया, बल्कि बतौर कप्तान अपनी सोच, धैर्य और नेतृत्व क्षमता से भी सभी का दिल जीत लिया। 🏏 शतक जिसने बदल दिया समीकरण दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जब टीम को सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, गिल ने मोर्चा संभाला। उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए न केवल टीम को मज़बूती दी, बल्कि 54 साल पुराने सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली — "डेब्यू टेस्ट सीरीज़ में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड।" यह सिर्फ आंकड़े नहीं हैं, बल्कि यह उस आत्मविश्वास का प्रतीक है जो गिल अब भारतीय टेस्ट टीम में ला रहे हैं। 🧠 कप्तान गिल: रणनीति और आत्मविश्वास का मेल गिल की कप्तानी में टीम में नई ऊर्जा दिख रही है। मैदान पर फील्डिंग बदलाव, गेंदबाज़ों का रोटेशन और युवा खिलाड़ियों को मौके देने में जो समझदारी नज़र आई, वो बताती है क...
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ 2025 की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है और इस बार कई नई चीजें देखने को मिलेंगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद टीम इंडिया एक नए युग में कदम रख रही है, जिसकी कमान अब युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल के हाथों में होगी। 🗓 पहला टेस्ट मैच कब और कहां होगा? तारीख: 20 जून 2025, शुक्रवार स्थान: हेडिंग्ले, लीड्स (Headingley, Leeds) समय: शाम 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार) लाइव टेलीकास्ट: Sony Sports Network LIVE स्ट्रीमिंग: JioHotstar यह मुकाबला शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की World Test Championship (WTC) 2025-27 की पहली सीरीज़ होगी। --- 🏏 भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ 2025 – पूरा शेड्यूल मैच तारीख वेन्यू समय (IST) पहला टेस्ट 20 जून, शुक्रवार Headingley, Leeds 3:30 PM दूसरा टेस्ट 2 जुलाई, बुधवार Edgbaston, Birmingham 3:30 PM तीसरा टेस्ट 10 जुलाई, गुरुवार Lord's, London 3:30 PM चौथा टेस्ट 23 जुलाई, बुधवार Old Trafford, Manchester 3:30 PM पांचवां टेस्ट 31 जुलाई, गुरुवार The Oval, London 3:30 PM --- 🇮🇳 भारत की टेस्ट टीम 2025 – पूरी स्क्वॉड ...