🔥 शुभमन गिल: भारत की नई टेस्ट कप्तानी का दमदार चेहरा जब भी भारतीय क्रिकेट इतिहास में नेतृत्व परिवर्तन होता है, तो न केवल कप्तान बदलता है, बल्कि एक नए युग की शुरुआत भी होती है। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल ने न सिर्फ बल्ले से जवाब दिया, बल्कि बतौर कप्तान अपनी सोच, धैर्य और नेतृत्व क्षमता से भी सभी का दिल जीत लिया। 🏏 शतक जिसने बदल दिया समीकरण दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जब टीम को सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, गिल ने मोर्चा संभाला। उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए न केवल टीम को मज़बूती दी, बल्कि 54 साल पुराने सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली — "डेब्यू टेस्ट सीरीज़ में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड।" यह सिर्फ आंकड़े नहीं हैं, बल्कि यह उस आत्मविश्वास का प्रतीक है जो गिल अब भारतीय टेस्ट टीम में ला रहे हैं। 🧠 कप्तान गिल: रणनीति और आत्मविश्वास का मेल गिल की कप्तानी में टीम में नई ऊर्जा दिख रही है। मैदान पर फील्डिंग बदलाव, गेंदबाज़ों का रोटेशन और युवा खिलाड़ियों को मौके देने में जो समझदारी नज़र आई, वो बताती है क...
भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों को वनडे सीरीज खेली जायेगी, जिसका पहला मैच आज खेल जायेगा भारत और श्रीलंका के बीच आज दोपहर 1:30 बजे से गुवहाटी के बरसापारा स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला जायेगा ये सभी मुकाबले आप स्टार स्पोर्ट या हॉटस्टार में लाइव देख सकते है| लेकिन दोस्तों जसप्रीत बुमराह श्रीलंका सीरीज से बाहर हो गए है विराट कोहली ,kl राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को वापसी हुई है