सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

🇳🇪 शुभमन गिल: नई जिम्मेदारी में चमका नया सितारा | भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट विश्लेषण

 🔥 शुभमन गिल: भारत की नई टेस्ट कप्तानी का दमदार चेहरा जब भी भारतीय क्रिकेट इतिहास में नेतृत्व परिवर्तन होता है, तो न केवल कप्तान बदलता है, बल्कि एक नए युग की शुरुआत भी होती है। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल ने न सिर्फ बल्ले से जवाब दिया, बल्कि बतौर कप्तान अपनी सोच, धैर्य और नेतृत्व क्षमता से भी सभी का दिल जीत लिया। 🏏 शतक जिसने बदल दिया समीकरण दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जब टीम को सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, गिल ने मोर्चा संभाला। उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए न केवल टीम को मज़बूती दी, बल्कि 54 साल पुराने सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली — "डेब्यू टेस्ट सीरीज़ में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड।" यह सिर्फ आंकड़े नहीं हैं, बल्कि यह उस आत्मविश्वास का प्रतीक है जो गिल अब भारतीय टेस्ट टीम में ला रहे हैं। 🧠 कप्तान गिल: रणनीति और आत्मविश्वास का मेल गिल की कप्तानी में टीम में नई ऊर्जा दिख रही है। मैदान पर फील्डिंग बदलाव, गेंदबाज़ों का रोटेशन और युवा खिलाड़ियों को मौके देने में जो समझदारी नज़र आई, वो बताती है क...

सूर्यकुमार यादव: उनकी जिंदगी की दर्द भरी अनसुनी कहानी, पढ़े आज के T-20 इंटरनेशनल का नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जीवनी कहानी



Suryakumar Yadav: जिस उम्र में अन्य क्रिकेटर सन्यास लेने की सोचते हैं वहीं 32 साल की उम्र में सूर्यकुमार यादव ने अपना डेब्यू मैच खेला और सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाडी बन गए।

जब सूर्यकुमार यादव ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू मैच खेला तो उनके सामने थे विश्व के सबसे अच्छे गेंदबाजों में गिने जाने वाले जोफ्रा आर्चर अगर कोई और बल्लेबाज होता तो उनके सामने अपना विकेट बचाने की सोचता लेकिन सूर्यकुमार यादव ने पहली ही बॉल पर छक्का मारकर दिखा दिया के वे सबसे बेस्ट है और अपनी डेब्यू मैच में पहली बॉल पर छक्का मारने वाले पहले खिलाड़ी बने।
तो दोस्तों आइए जानते है सूर्यकुमार यादव की उस दर्द भरी जिंदगी के बारे में जो उन्होंने इस शानो शौकत की जिंदगी से पहले बिताई थी। अगर आपको इनकी जीवनी कहानी  पसंद आए तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हैं।
जैसा प्रदर्शन आज सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं उसके हिसाब से यदि उन्हें भारतीय इंटरनेशनल टीम में 10 वर्ष पहले ले लिया होता तो आज हम इतने बुरी तरीके से आईसीसी के टूर्नामेंट में नहीं हारते क्योंकि दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह के बाद नंबर चार पर यदि कोई मैच बदलने का ताकत रखता है तो वह है सूर्यकुमार यादव।

लेकिन सूर्यकुमार यादव की जिंदगी इतनी आसान नहीं रही आज से 12 साल पहले उन्होंने साल 2010 में रणजी ट्रॉफी में 20


की उम्र में रोहित शर्मा के साथ 73 रनों की मैच विनिंग पारी खेल मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था। और साल 2011-12 के आईपीएल सत्र में मुंबई इंडियंस की तरफ से ताबड़तोड़ 754 रन एक सीजन में बनाए थे। लेकिन इतनी बढ़िया प्रदर्शन के बावजूद आईपीएल में जलवा और घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस के बाद भी उन्हें भारतीय अंतरराष्ट्रीय टीम में सलेक्ट नही किया गया।

जैसा कि आप सभी जानते ही है कि 31 साल की उम्र में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया उस उम्र में जाकर हमारे सूर्यकुमार यादव को बीसीसीआई ने टीम इंडिया में खेलने का मौका दिया।

जब मुंबई के तमाम दिग्गज बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन के आधार पर भारत की अंतरराष्ट्रीय टीम में चुन लिया गया तो फिर मजबूरी में उनके पास कोई खिलाड़ी नहीं बचा और उन्हों को सूर्यकुमार यादव को मुंबई का रणजी कप्तान बनाना पड़ा।

वहीं निराशा ने इनका पीछा नहीं छोड़ा जब 2014 में बीच मैदान में शार्दुल ठाकुर से सूर्यकुमार यादव की लड़ाई हो गई तो 2015 में उन्होंने अचानक मुंबई की रणजी कप्तानी छोड़ दी।

धीरे-धीरे सूर्यकुमार यादव का दिल क्रिकेट से दूर होने लगा और वह इससे दूर जाने की सोचने लगे लेकिन जब  2016 में सूर्य की शादी हुई तो उनकी पत्नी में उनका साथ दिया और खेल को आगे खेलते रहने की सलाह दी।

सूर्यकुमार यादव किसी बड़ी फैमिली से नहीं आते सूर्या की मां सपना यादव हाउसवाइफ है और उनके पिता अशोक यादव भाभा रिसर्च सेंटर में इंजीनियर है। सूर्या अपनी मां से बेपनाह मोहब्बत करते हैं चाहे कैसे भी हालात हूं मैं से ठीक पहले मां को फोन करते हैं और उनका आशीर्वाद लेकर ही मैच खेलते हैं।

और फिर जैसे ही मैच खत्म हो जाता है सूर्यकुमार यादव फिर से अपनी मां को फोन लगाते हैं और अपनी सारी मैच की बातें उनको बताते हैं जैसे एक छोटा बच्चा घर से बाहर से लौटकर अपनी मां को सब घटनाक्रम बताता है। ये काम वो हर मैच के बाद करते है

सूर्या के पिताजी इंजीनियर हैं और वहां के ज्यादातर बच्चे जब साइंटिस्ट और इंजीनियर बन गए जब सूर्या ने शिद्दत से क्रिकेटर बनने का निश्चय किया तो लोग उनके मां-बाप को बहुत ताने दिया करते थे। लेकिन आज सूर्यकुमार यादव ने अपने खेल से उन सभी का मुंह चुप करा दिया।

लोग उनके माता पिता जी से कहते थे कि क्या बड़ा होकर इसे सचिन तेंदुलकर बनाएंगे? क्यों सूर्य कुमार का आप कैरियर बर्बाद करने पर तुले हुए हैं उसे पढ़ाई लिखाई करवाइए जिंदगी बना लेगा नहीं तो उम्र भर दर-दर भटकता रहेगा।

ऐसी ही बातें सूर्यकुमार यादव के माता-पिता को जब तक वह 31 साल की उम्र तक नहीं पहुंच गए सुनते रहनी पड़ी वह अपने माता-पिता के आंसू देख कर बहुत दुखी होते और कुछ बोल नहीं पाते लेकिन मार्च 2021 में डेब्यू के बाद टीम में जगह पक्की करने के 1 साल के भीतर दुनिया का नंबर वन T20 इंटरनेशनल क्रिकेट बल्लेबाज बन कर उन्होंने सभी का मुंह चुप कर दिया।

यह कहानी हमें शिक्षा देती है कि निराशा के दौर में सभी लोग हमारे ऊपर कीचड़ उछालने हैं मगर शिद्दत से हमें मेहनत करते रहना चाहिए 1 दिन सफलता जरूर हासिल होगी कहने वाले तो बहुत है इस दुनिया में।

अगर कोई भी आपके आसपास कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा है तो उसे नीचे मत दिखाइए उसका साथ दीजिए ,सपोर्ट करिये और इसलिए को शेयर करके हमारा भी मनोबल बढ़ाइए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Team India for England: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय 18 सदस्यीय टीम का ऐलान। अर्शदीप ,साईं नए चेहरे, करुण नायर की वापसी

भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। इस सीरीज के साथ ही भारत के नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र (2025-27) की शुरुआत भी हो जाएगी। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम ऐलान हो गया है। शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। वहीं, ऋषभ पंत टेस्ट में नए उपकप्तान बनाए गए हैं। गिल भारत के 37वें टेस्ट कप्तान होगें। इसके अलावा करुण नायर की आठ साल बाद भारतीय टीम में वापसी हो रही है। शार्दुल ठाकुर की भी भारतीय टीम में वापसी हो रही हैं। इसके अलावा भारतीय-ए टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका दिया गया है। साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह टेस्ट टीम में दो नए चेहरे होगें। भारतीय टीम में छह मुख्य बल्लेबाज, दो विकेटकीपर बल्लेबाज, दो स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर, दो पेस बॉलिंग ऑलराउंडर और पांच मुख्य तेज गेंदबाज और एक विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाज हैं                       गिल, गंभीर और पंत ♦️📷 : ANI भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा (शेड्यूल)भारतीय टीम पांच मैचों की टे...

IND vs ENG Test Series 2025: पहला टेस्ट कब, कहां और कैसे देखें – शेड्यूल, स्क्वॉड और पूरी जानकारी

 भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ 2025 की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है और इस बार कई नई चीजें देखने को मिलेंगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद टीम इंडिया एक नए युग में कदम रख रही है, जिसकी कमान अब युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल के हाथों में होगी। 🗓 पहला टेस्ट मैच कब और कहां होगा? तारीख: 20 जून 2025, शुक्रवार स्थान: हेडिंग्ले, लीड्स (Headingley, Leeds) समय: शाम 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार) लाइव टेलीकास्ट: Sony Sports Network LIVE स्ट्रीमिंग: JioHotstar यह मुकाबला शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की World Test Championship (WTC) 2025-27 की पहली सीरीज़ होगी। --- 🏏 भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ 2025 – पूरा शेड्यूल मैच तारीख वेन्यू समय (IST) पहला टेस्ट 20 जून, शुक्रवार Headingley, Leeds 3:30 PM दूसरा टेस्ट 2 जुलाई, बुधवार Edgbaston, Birmingham 3:30 PM तीसरा टेस्ट 10 जुलाई, गुरुवार Lord's, London 3:30 PM चौथा टेस्ट 23 जुलाई, बुधवार Old Trafford, Manchester 3:30 PM पांचवां टेस्ट 31 जुलाई, गुरुवार The Oval, London 3:30 PM --- 🇮🇳 भारत की टेस्ट टीम 2025 – पूरी स्क्वॉड ...

🇳🇪 शुभमन गिल: नई जिम्मेदारी में चमका नया सितारा | भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट विश्लेषण

 🔥 शुभमन गिल: भारत की नई टेस्ट कप्तानी का दमदार चेहरा जब भी भारतीय क्रिकेट इतिहास में नेतृत्व परिवर्तन होता है, तो न केवल कप्तान बदलता है, बल्कि एक नए युग की शुरुआत भी होती है। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल ने न सिर्फ बल्ले से जवाब दिया, बल्कि बतौर कप्तान अपनी सोच, धैर्य और नेतृत्व क्षमता से भी सभी का दिल जीत लिया। 🏏 शतक जिसने बदल दिया समीकरण दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जब टीम को सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, गिल ने मोर्चा संभाला। उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए न केवल टीम को मज़बूती दी, बल्कि 54 साल पुराने सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली — "डेब्यू टेस्ट सीरीज़ में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड।" यह सिर्फ आंकड़े नहीं हैं, बल्कि यह उस आत्मविश्वास का प्रतीक है जो गिल अब भारतीय टेस्ट टीम में ला रहे हैं। 🧠 कप्तान गिल: रणनीति और आत्मविश्वास का मेल गिल की कप्तानी में टीम में नई ऊर्जा दिख रही है। मैदान पर फील्डिंग बदलाव, गेंदबाज़ों का रोटेशन और युवा खिलाड़ियों को मौके देने में जो समझदारी नज़र आई, वो बताती है क...